
उत्तराखंड राज्य के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के विवादित बयान से उत्तराखंड में बवाल बढ़ता जा रहा है। बता दें कि महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने वाले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के विवादित बयान के कारण कांग्रेस और बीजेपी लगातार एक दूसरे पर पलटवार कर रहे हैं। इस विवादित बयान के बाद कांग्रेस ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर जमकर हमला बोला और आक्रोशित कांग्रेसियों ने उत्तराखंड बीजेपी संगठन पर भी सवाल उठाए तथा उनका कहना है कि इस तरह के बयान से राष्ट्रपिता का अपमान हो रहा है। बीते शुक्रवार को देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन करते हुए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला फूंका और कहा कि राष्ट्रपिता का अपमान गाहे-बगाहे भाजपा नेता कर रहे हैं लेकिन एक वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री का ऐसा बयान शोभा नहीं देता। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व से इस वक्तव्य पर त्रिवेंद्र सिंह रावत के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई है। कांग्रेस का कहना है कि राष्ट्रपिता के हत्यारे का महिमामंडन भारत राष्ट्र के विचार और संविधान पर कुठाराघात है। कांग्रेस ने पूर्व सीएम के इस बयान पर काफी आक्रोश जताया है।
