
अल्मोड़ा। जिले में 11 जून 2022 को रविवार के दिन होने वाली परीक्षा हेतु 10 केंद्र बनाए गए हैं और इन 10 केंद्रों में 3080 परीक्षार्थियों ने वन दरोगा की परीक्षा देनी है जिसके लिए सभी तैयारियां आयोग द्वारा पूर्ण कर ली गई है। शुक्रवार को परीक्षा की तैयारी बैठक आयोजित की गई जिसमें 10 केंद्रों में आयोजित परीक्षा में कुल 3080 परीक्षार्थी पंजीकृत है। परीक्षा का आयोजन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक किया जाएगा और इस दौरान परीक्षा संपन्न होगी। इसके लिए कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित हुई और नामित सेक्टर मजिस्ट्रेटो को परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के निर्देश भी दिए गए तथा कहा गया कि परीक्षा केंद्रों पर बिजली ,पानी दुरुस्त करने और आयोग के सभी दिशानिर्देशों का भली-भांति पालन करने समेत परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की समस्या आने पर संघ लोक सेवा आयोग से जनपद में नामित आयोग प्रतिनिधि से संपर्क करने के निर्देश भी दिए गए तथा इस दौरान बताया गया कि जिले में परीक्षा हेतु 10 केंद्र बनाए गए हैं और सभी केंद्रों में 3080 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। आयोग ने परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है और 11 जून को रविवार के दिन यह परीक्षा होनी है।
