
उत्तराखंड राज्य में बीते अप्रैल माह से चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है और इस दौरान यात्रा को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह है। मौसम की समस्या के बावजूद यात्री पूरी श्रद्धा से केदारनाथ में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कि बीते 15 दिनों से औसतन 21,000 तीर्थयात्री प्रतिदिन केदारनाथ पहुंच रहे हैं और बदरीनाथ, केदारनाथ मंदिर समिति ने भी दर्शन का समय बढ़ाकर 22 घंटे कर दिया है जबकि सामान्य दिनों में सिर्फ 12 घंटे ही मंदिर दर्शन के लिए खुला रहता है। इन दिनों मंदिर के कपाट दोपहर बाद और रात को सिर्फ एक 1 घंटे के लिए बंद किए जा रहे हैं। बीते 25 अप्रैल से लेकर अब तक 8,02,229 तीर्थ यात्री केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं तथा बारिश व बर्फबारी के बावजूद तीर्थ यात्रियों की श्रद्धा और संख्या में कोई कमी नहीं देखी गई है। मंदिर समिति ने दर्शन का समय भी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है ताकि तीर्थयात्री समय से दर्शन कर वापस लौट सके। केदारनाथ मंदिर अब केवल 2 घंटे बंद रह रहा है इस दौरान श्रृंगार और बाबा को भोग लगाने के अनुष्ठान संपन्न होते हैं तथा मंदिर की सफाई होती है।
