
उत्तरकाशी| बीते दिवस यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की हार्टअटैक से मौत की खबर सामने आई है| मृतक गुजरात, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के है|
मिली जानकारी के अनुसार, पटेल पुरुषोत्तम पुत्र गोकुल चंद राम (56 वर्ष) निवासी मैसाणा गुजरात की दर्शन के बाद बड़कोट एक होटल में तबीयत बिगड़ गई| जबकि दर्शन से पहले पी श्रीनिवासन पुत्र निवासी चेनन्डा कपन वेल्लोर तमिलनाडु की एक होटल में तबियत बिगड़ने से मौत हुई|
तीसरा तीर्थयात्री मोहन यादव पुत्र लट्ट यादव उम्र 61 वर्ष निवासी ग्राम चिंतामन चक जिला देवरिया उत्तर प्रदेश को सांस लेने में दिक्कत आई, अस्पताल भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया|
बता दें धाम में अब तक मृतकों की संख्या 2 दर्जन से अधिक पहुंच गई है|
तीनों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है|
