
अल्मोड़ा जिले में पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की जा रही है। पुलिस अब तक यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कई बार कार्यवाही कर चुकी है मगर फिर भी कुछ लोग समझने के बजाय यही गलती बार-बार दोहरा रहे हैं। बता दें कि अल्मोड़ा में बीते गुरुवार को टैक्सी स्टैंड के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया इसी दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा 8 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूला गया। पुलिस ने वाहन चालकों को चेतावनी दी कि अगर दोबारा पकड़े गए तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।
