
उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां नाबालिक स्थानीय होटल में आराम कर रही थी और उसके साथ आरोपित ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता के पिता की प्राथमिकी पर मामला दर्ज कर लिया है और मामला दर्ज करने के बाद आरोपित को 18 घंटे के अंदर गिरफ्तार भी कर लिया गया जिसे अब न्यायालय में पेश किया जाएगा। बता दें कि पीड़िता के पिता ने तहरीर देते हुए बताया कि उनकी पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ वह शादी समारोह में आए थे जिसके बाद वह स्थानीय होटल में रुके। उनकी बेटी को गाड़ी से सफर करने के बाद थकान हो गई और वह आराम करने के लिए चली गई इसी दौरान कपकोट के तोक गौतानी गांव निवासी चंदन प्रसाद उसके कमरे में चला गया और बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया और इस अपराध को गंभीरता से लेते हुए 18 घंटे के अंतर्गत आरोपित को कपकोट से गिरफ्तार कर लिया गया।
