Uttarakhand- केदारनाथ के पास हुआ हिमस्खलन, गिरा बर्फ का पहाड़……. मचा हड़कंप

उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से हिमस्खलन देखने को मिला है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा बीते अप्रैल माह में शुरू हो गई थी उसके बाद यहां हजारों की संख्या में हर रोज यात्री दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं मगर यात्रियों को यहां पहुंचने पर हमेशा मौसम संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। एक बार फिर से बीते गुरुवार को केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे तीर्थ यात्रियों की सांसे अटक गई क्योंकि केदारनाथ मंदिर के पीछे एक बार फिर से हिमस्खलन हुआ जिसे देखते ही सभी श्रद्धालु सावधान हो गए। इस दौरान तीर्थयात्रियों ने बर्फ के पहाड़ की वीडियो बनाई। हालांकि राहत की बात यह है कि इस घटना में मंदिर या फिर किसी तीर्थ यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। बता दें कि केदारनाथ में इस साल कई बार एवलॉन्च आ चुके हैं और गुरुवार की सुबह एक बार फिर से केदारनाथ मंदिर के पीछे अचानक बर्फ का पहाड़ गिर गया जिससे यात्रियों और स्थानीय व्यापारियों में दहशत फैल गई।