
भारत का स्विट्जरलैंड यानी कि उत्तराखंड राज्य में बसा हुआ एक ऐसा शहर जहां आने से लोगों को काफी सुकून मिलता है। कौसानी शहर गर्मियों में लोगों को काफी राहत देता है और गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक इस शहर का रुख कर रहे हैं। इस हिल स्टेशन को महात्मा गांधी द्वारा भारत का स्विट्जरलैंड नाम दिया गया और कौसानी से हिमालय की चोटियों का शानदार दृश्य भी दिखाई देता है। पर्यटक चीड़ के घने पेड़ों से घिरे कौसानी से बैजनाथ ,कत्यूरी, सोमेश्वर और गरुड़ के सुंदर घाटियों का अद्भुत नजारे का अवलोकन कर रहे हैं। बता दें कि इन दिनों मैदानी क्षेत्रों में गर्मी चरम पर है लेकिन पहाड़ों में मौसम सुहावना बना हुआ है जिसे देखते हुए सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं और कौसानी में 80 फ़ीसदी होटल भी फुल हो चुके हैं। इसके अलावा बैजनाथ, बागेश्वर में भी इन दिनों पर्यटकों से चहल-पहल काफी बढ़ चुकी है। पिंडारी ग्लेशियर की यात्रा पर भी पर्यटक जा रहे हैं जिससे व्यापारियों और स्थानीय लोगों के चेहरे खिले हुए हैं। कौसानी हिंदी के प्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पंत की जन्मस्थली भी है और महात्मा गांधी ने यहां पर अनासक्ति योग लिखा। वह उस समय 12 दिन कौसानी में ठहरे तथा उन्होंने इसे भारत के स्विजरलैंड की संज्ञा दी।
