Uttarakhand- महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को 1 वर्ष में मिलेगी केवल एक छात्रवृत्ति…….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में अब विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को 1 वर्ष में केवल एक छात्रवृत्ति ही मिल पाएगी उससे अधिक छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी। सरकार द्वारा यह बड़ा फैसला लिया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना के लाभार्थी किसी अन्य संस्था से मिलने वाली छात्रवृत्ति के हकदार अब नहीं होंगे। यह मासिक छात्रवृत्ति योजना है लेकिन इसका भुगतान प्रतिमाह नहीं किया जाएगा। पूरे वर्ष में छात्रवृत्ति की राशि दो किस्तों में छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में भेज दी जाएगी। यह योजना वर्ष 2023- 24 से कार्यान्वित होगी। इस संबंध में सरकार द्वारा निर्णय लिया जा चुका है और साथ ही छात्रवृत्ति को लेकर गाइडलाइन भी तय कर दी गई है। छात्रवृत्ति के लिए सत्र की गणना 1 जुलाई से 30 जून तक होगी। इसके साथ ही स्पष्ट कर दिया गया है कि इसका आधार प्रवेश माह को नहीं माना जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रत्येक सत्र के लिए छात्रवृत्ति की गणना वित्तीय वर्ष के प्राप्तांकों के आधार पर की जाएगी वहीं उपस्थिति की गणना अध्ययनरत सत्र के लिए होगी। बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले की पात्रता 12वीं में प्राप्त अंकों और सत्र 2023 -24 में उपस्थिति के आधार पर तय की जाएगी। छात्रवृत्ति के लाभ हेतु न्यूनतम 60% अंक पाना अनिवार्य होगा।