अल्मोड़ा। जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर मकान की छत पर गिर गई। बता दें कि ग्राम अम्याडी से प्रसूता सहित अन्य मरीज को लेकर राजकीय चिकित्सालय रानीखेत आ रही 108 एंबुलेंस नगर के समीप किलकोट में दुर्घटनाग्रस्त हो गई और एक मकान की छत पर गिर गई। हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस का स्टीयरिंग लॉक होने से हादसा हुआ। दुर्घटना में एंबुलेंस में आ रही वृद्धा और ग्राम प्रहरी घायल हो गए दोनों का यहां राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है तथा हल्की- फुल्की चोट चालक और फार्मासिस्ट को भी आई है। जानकारी के मुताबिक रानीखेत तहसील के गांव से बुधवार की दोपहर को एक प्रसूता को लेकर आ रही एंबुलेंस का अचानक से स्टीयरिंग लॉक हो गया जिसके कारण एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे एक रिहायशी मकान की छत पर जा गिरी। एंबुलेंस में फार्मासिस्ट सुषमा जोशी तथा एक बुजुर्ग महिला राधिका देवी और ग्राम प्रहरी टीकाराम भी मौजूद थे दुर्घटना होने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को वहां से बाहर निकाला। हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान बड़ी दुर्घटना घटने से बच गई और सूचना के बाद तत्काल दूसरी एंबुलेंस रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंच गई।
Recent Posts
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक