बागेश्वर:- जिले के विकास में अधिकारी और जनप्रतिनिधि निभाए अहम भूमिका- मंत्री सौरभ बहुगुणा

बागेश्वर। जिले में जिला प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी जिले के विकास में अहम भूमिका निभाए गुणवत्ता पर ध्यान दें और योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए। योजनाओं को धरातल पर उतारने के बाद ही जनता को उनका त्वरित लाभ मिल पाएगा। उनके द्वारा जिला योजना में 55 करोड़ 19 लाख 19 हजार परिव्यय को स्वीकृति प्रदान की गई है। बीते मंगलवार को विकास भवन पर जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई इस दौरान मंत्री बहुगुणा द्वारा अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए गये। उन्होंने अधिकारियों को फोन रिसीव करने हेतु भी निर्देश दिए और कहा कि यदि किसी कारण से फोन नहीं उठता तो वह पुनः कॉल अवश्य करें तथा विभागीय कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाए। उनका कहना था कि स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृषि, उद्यान, पशुपालन आदि पर ध्यान देने की आवश्यकता है तथा जिले के विकास को आगे बढ़ाना है। योजना में ऐसे प्रस्ताव रखे जाए जिन्हें इसी वर्ष या फिर 2 वर्ष में पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने लंपी बीमारी से पीड़ित पशुओं का वैक्सीनेशन करने के समय बीमा करने के निर्देश भी दिए हैं।