
अल्मोड़ा जिले में शराब की अवैध तस्करी करने पर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि देवभूमि उत्तराखंड को सरकार नशा मुक्त बनाना चाहती है तथा अवैध नशे की तस्करी के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही भी की जा रही है। इसी कड़ी में अल्मोड़ा में भी पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। लमगड़ा पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाने के दौरान ग्राम तुलडी जलना, थाना लमगड़ा निवासी आनंद सिंह पुत्र पूरन सिंह बिष्ट के कब्जे से 14 पेटी देशी शराब बरामद की। बरामद की गई शराब को पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है तथा आरोपित के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
