Uttarakhand weather Update -: आज से कुछ दिन इन इलाकों में बदला रहेगा मौसम

आज उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली और रिमझिम बारिश हुई| मौसम विभाग द्वारा आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर तेज गर्जना के साथ बारिश की संभावना जताई गई थी| जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई|


मौसम विभाग केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा 6 जून के बाद ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ दिन मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों के तापमान में इजाफा होने की संभावना है| 15 जून तक प्रदेश भर में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी| इस बार उत्तराखंड में मानसून चार-पांच दिन देर से पहुंचेगा|