
उत्तराखंड राज्य के नैनीताल से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां मां ने प्रतिष्ठित शेरवुड कॉलेज में अध्ययनरत अपने छात्र के साथ मारपीट के आरोप स्कूल प्रबंधन पर लगाए हैं। मां ने स्कूल की मेट्रन समेत अन्य लोगों पर आरोप लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक महिला ने तल्लीताल थाने में तहरीर दी है और तहरीर के आधार पर पुलिस ने स्कूल प्रधानाचार्य, मेट्रन समेत एक अन्य कर्मी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि डीडीए फ्लैट कालकाजी दिल्ली निवासी अर्चना गौड़ ने तल्लीताल थाने में तहरीर देते हुए कहा कि उनका 10 वर्षीय बेटा नमन शेरवुड कॉलेज में कक्षा 6 का छात्र हैं और इसी वर्ष मार्च माह में बेटे का यहां एडमिशन कराया गया। बीते शनिवार को वह अपने पति के साथ स्कूल के प्रोग्राम में सम्मिलित होने आई थी स्कूल पहुंचने पर बेटे ने बताया कि प्रोग्राम से पूर्व मेट्रन रिचा पांडे ने उसे जमीन में घसीट- घसीट कर थप्पड़ मारे और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और इसके बाद स्कूल का एक कर्मचारी भी वहां पहुंचा तथा अभद्रता करने लगा और बच्चे को कमरे में बंद कर दिया गया तथा मेट्रन बच्चे को जान से मारने की धमकी देती रही। इस मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
