Uttarakhand- बालासोर ट्रेन हादसे के पीड़ितों को मुफ्त राशन और नौकरी देगी रिलायंस…… पढ़ें पूरी खबर

उड़ीसा के बालासोर में हुए ट्रेन दुर्घटना ने सबको गहरे सदमे में डाल दिया है तथा इस हादसे के पीड़ितों की मदद करने के लिए देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी आगे आए हैं। बता दें कि अंबानी समूह के रिलायंस फाउंडेशन ने पीड़ितों के लिए 10 सूत्रीय राहत पैकेज की घोषणा की है। इस राहत पैकेज में 6 महीने का मुफ्त राशन, दवाइयां और मृतक के आश्रितों को नौकरी आदि शामिल है। इस दुर्घटना पर रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने दुख जताया है। उनका कहना है कि मैं ट्रेन दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। नीता अंबानी का कहना था कि मैं भारी मन से उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं जिन्होंने दुखद ट्रेन दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोया है। हम इस त्रासदी के कारण हुई पीड़ा को कम नहीं कर सकते लेकिन शोक संतप्त परिवारों को उनके जीवन के पुनर्निर्माण और भविष्य के लिए तैयार करने में मदद करेंगे। बता दें कि रिलायंस फाउंडेशन घायलों को निकालकर एंबुलेंस तक पहुंचाने में मदद कर रही है इसके अलावा मास्क, दस्ताने , ओआरएस, बेडशीट, रोशनी और बचाव के लिए अन्य आवश्यक चीजें जैसे गैस कटर आदि तुरंत उपलब्ध करा रही है।