महाभारत के मामा शकुनि का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता गूफी पेंटल ने दुनिया को कहा अलविदा

महाभारत में मामा शकुनि का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता गूफी पेंटल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है| हाल ही में उन्हें दिल की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था| जहां उन्होंने आज 78 साल की उम्र में आखिरी सांस ली|


बता दें गूफी पेंटल ने अपने कैरियर में कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया, लेकिन जो पहचान उन्हें महाभारत से मिली वह किसी और से न मिल पाई|
एक्टर के निधन पर कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है|
गूफि पेंटल के रिश्तेदार और एक्टर हितेश पेंटल ने उनके निधन की खबर देते हुए लिखा, “हमें यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि गूफी पेंटल (शकुनी मामा) का उनके परिवार के बीच निधन हो गया है| आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे| आपकी आत्मा को शांति मिले|”