
उत्तराखंड राज्य में बागेश्वर धाम के बाबा की फोटो के साथ बदसलूकी करना एक युवक को भारी पड़ गया। बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की फोटो के साथ बदसलूकी करते हुए वीडियो सोशल इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी गई और जिस युवक ने यह किया उसे उसका यह कारनामा काफी भारी पड़ गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अक्षय पवार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा खुर्द गांव निवासी जावेद अली द्वारा इंटरनेट मीडिया पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की फोटो के साथ गाली गलौज करते हुए अश्लील वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है और पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से देखते हुए आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है तथा आरोपित के मोबाइल का परीक्षण करने के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला चंडीगढ़ भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह से माहौल खराब करने वालों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
