
फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट सामने आ रहा है|
फेसबुक पर एक नए स्कैम का खुलासा हुआ है जो एक लिंक की मदद से लोगों को लाखों का चूना लगा रहा है|
बता दें ऑस्ट्रेलिया में अरबों फेसबुक यूजर्स को ‘लुक हू जस्ट डाइड’ नामक एक नए स्कैम के बारे में चेतावनी दी गई है| इसको ऐसे व्यक्ति की मृत्यु का दावा करके व्यक्तिगत जानकारी और धन की चोरी करने के लिए डिजाइन किया गया है जिसे वे जानते हैं|
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैकर्स द्वारा इस्तेमाल हो रही ‘लुक हू जस्ट डाइड’ स्मैक सबसे नई स्कीम है|
मिल रही जानकारी के मुताबिक स्कैमर्स यूजर्स को दोस्त बनकर मैसेज करते हैं| इस मैसेज में लिखा होता है ‘लुक हू जस्ट डाइड’ और इसमें एक न्यूज आर्टिकल जैसा लिंक शेयर करते हैं| मैसेज में बहुत उदास या मुझे पता है कि आप उसे जानते हैं, जैसे शब्द भी शामिल हो सकते हैं| ताकि यूजर्स को यह सोचने में फसाया जा सके कि वह उस व्यक्ति को जानते हैं|
फिर जैसे ही लिंक पर क्लिक करते है तो स्कैमर्स और हैकर्स लिंक में हानिकारक सॉफ्टवेयर की मदद से यूजर्स की फेसबुक अकाउंट की लॉगिन प्राप्त कर लेते हैं| इन डिटेल्स की मदद से हैकर्स यूजर्स के अकाउंट में सेंध लगाते हैं और अकाउंट पर पूरा कंट्रोल कर लेते हैं | यानी आपकी फेसबुक पर जुड़ी हर एक जानकारी हैकर्स के पास चली जाती है|
विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि यूजर्स को किसी भी संदिग्ध मैसेज में किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए और मैसेज को वेरीफाई करने के लिए आप अपने दोस्त से सीधी बात कर सकते हैं|
