
उत्तराखंड राज्य के कार्बेट पार्क में अब पर्यटकों को बरसात में फोटो जोन में बने ट्री हाउस व गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम की सुविधा होगी। बता दें कि कार्बेट पार्क से सटे तराई पश्चिमी वन प्रभाग में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह प्रयास शुरू किए गए हैं। वन विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फोटो जोन में डे विजिट सीमेंट के पिलरो पर बने एक ट्री हाउस और गेस्ट हाउस में बने दो रूम में बीते साल से रात्रि विश्राम की व्यवस्था शुरू कर दी गई थी हालांकि डे विजिट पूरे साल खोला जाता है तथा डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य द्वारा बताया गया है कि ट्री हाउस की एडवांस बुकिंग हो रही है और नाइट स्टे को लेकर ऐसा ही हाल गेस्ट हाउस का भी है। बारिश के दिनों में फोटोजोन में रात्रि विश्राम कराने का निर्णय लिया गया है और जल्द ही रात्रि विश्राम डे विजिट की बुकिंग को ऑनलाइन कर दिया जाएगा इसकी तैयारी विभाग द्वारा की जा रही है। विभाग द्वारा बताया गया है कि अधिक बारिश होने पर रात्रि विश्राम व डे विजिट को बंद कर दिया जाएगा इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
