Uttarakhand- धूप खिलते ही पिघलने लगे ग्लेशियर….. बाल- बाल बचे 100 लोग

उत्तराखंड राज्य के धारचूला में उच्च हिमालय में धूप खिलते ही ग्लेशियर पिघलने लगे हैं जिससे लोगों की जान खतरे में आ गई। बता दें कि उच्च हिमालयी दारमा घाटी के बोगलिंग के रक्सापुर बुग्याल में ऊपरी हिस्से में स्थित ग्लेशियर पिघलने से अचानक जमीन से पानी फूटा और एक विशाल झड़ने का रूप पानी ने ले लिया। इस दौरान कीड़ा जड़ी दोहन के लिए जो लोग बुग्याल में प्रवास कर रहे थे उनके थोड़ी दूर होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। ग्राम बोगलिंग के अंतर्गत 6000 फीट की ऊंचाई पर स्थित रक्सापुर बुग्याल में कीड़ा जड़ी दोहन के लिए गए ग्रामीणों ने अपना प्रवास स्थल बनाया है और दिन में धूप खिलते ही ग्लेशियर पिघलने लगे हैं जिससे पहाड़ी पर अचानक झंडा फूट गया और तेज गति से पानी बहने लगा और कीड़ा जड़ी दोहन के लिए गए लगभग 100 ग्रामीण उस वक्त झरना फूटने वाले स्थल से दूर थे तथा उनकी जान बाल- बाल बची। एक स्थानीय व्यक्ति ने उन्हें आगाह कर इस घटना का वीडियो बना लिया और फोटो भी खींच ली।