Uttarakhand- राज्य में इस दिन होगी वन दरोगा भर्ती परीक्षा……. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में यूकेएसएसएससी की वन दरोगा भर्ती होने वाली है। भर्ती परीक्षा 11 जून 2023 को होने वाली है तथा 5 जून को प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। जिसके बाद अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा के दिन अपने साथ प्रवेश पत्र ,काला बॉल पेन व फोटोयुक्त आईडी लाना अनिवार्य है। वन दरोगा भर्ती के 316 पदों के लिए लिखित परीक्षा गत वर्ष आयोजित की गई थी लेकिन पेपर लीक की शिकायत के कारण रद्द कर दी गई। इस परीक्षा में 7002 अभ्यर्थी शामिल हुए थे तथा अब 11 जून को दोबारा यह परीक्षा होने जा रही है। इस परीक्षा को केवल वही अभ्यर्थी दे सकते हैं जो पूर्व में आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा की तैयारी के लिए आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने कार्यालय में बैठक की। बैठक में परीक्षा केंद्रों और उसके आसपास के होटलों, बस एवं रेलवे स्टेशनों में निगरानी व तलाशी के लिए पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती करने का निर्णय लिया गया है।