
उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से एक ऐसा अजब- गजब मामला सामने आ रहा है जहां शिक्षिका ने आत्महत्या करने से पहले दोस्तों और परिवार वालों को कॉल कर चारधाम मंदिर में आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया। बता दें कि शिक्षिका ने घर से दूर जाकर जंगल में जहर खा लिया और उसके बाद दोस्तों तथा परिवार वालों को कॉल करके आखरी बार चारधाम मंदिर में मिलने के लिए बुलाया। शिक्षिका की सहेली उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गई मगर वहां शिक्षिका की मौत हो गई। शिक्षिका के मायके वालों का कहना है कि ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित किया है। जानकारी के मुताबिक धार बिठौरिया हरीपुर नायक निवासी 26 वर्षीय गीतांजलि देवपा वाइट हॉल स्कूल में शिक्षिका थी और उसकी शादी 2 वर्ष पहले मल्ला लोहरियासाल मुखानी निवासी अभिनव मेहरा के साथ हुई उनकी एक डेढ़ साल की बेटी भी है तथा बीते सोमवार की दोपहर को अचानक गीतांजलि चारधाम मंदिर स्थित जंगल में पहुंच गई। जहां उसने जहर खा लिया और जहर खाने के बाद अपनी सहेलियों और स्वजनों को मिलने के लिए बुलाया। गीतांजलि के मायके वालों का कहना है कि ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित किया है। इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है और उसके बाद आगे की कार्यवाही करेगी।
