Nainital -: कुमाऊं विवि के छात्र ऋषभ को मिली नई संसद भवन के कक्षों की फोटोग्राफी की जिम्मेदारी

बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की नई संसद का लोकार्पण कर दिया है| जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का भी खास जुड़ाव रहा|


भारत के नई संसद भवन के कक्षों की फोटोग्राफी और उसका फोल्डर तैयार करने में विभाग के तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी ऋषभ बमेठा की खास सहभागिता रही| ऋषभ केंद्रीय संस्कृत मंत्रालय के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में कार्यरत है| उनकी प्रतिभा से उन्हें कला केंद्र की ओर से यह दायित्व मिला|


ऋषभ का चयन फोटोग्राफी के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो में भी हो गया है|
ऋषभ को बचपन से ही फोटोग्राफी में रुचि रही है| उनके पिता भुवन चंद्र बमेठा भी फोटोग्राफर रहे| उनकी प्रेरणा से ही ऋषभ ने बारहवीं कक्षा के बाद से ही फोटोग्राफी में अपना कैरियर तलाशा|
बताते चलें उत्तराखंड नैनीताल के पदमपुरी में रहने वाले ऋषभ ने हैदराबाद से फोटोग्राफी का कोर्स करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से m.a. किया| वर्तमान में वह कुमाऊं यूनिवर्सिटी के डीएसबी परिसर में पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिग्री का कोर्स कर रहे हैं| ऋषभ ने रिलायंस, रेडबुल, फोकस स्पोर्ट्स और प्रैक्टिस स्टूडियो जैसे बड़े व प्रतिष्ठित संस्थानों के लिए काम किया है|
ऋषभ की इस उपलब्धि पर पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गिरीश रंजन तिवारी, डॉ अनूप बिष्ट सहित सभी विद्यार्थियों ने उन्हें बधाई दी है|