
उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर में बीते शनिवार को खुरपिया गांव में हुए गोलीकांड का खुलासा पुलिस द्वारा कर दिया गया है। बता दे कि जनपद की किच्छा पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया। इस मामले में पत्नी ने पति की हत्या के लिए ₹80000 की सुपारी दी थी। इस मामले में पुलिस द्वारा 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बीते 23 मई को किच्छा के खुरपिया गांव निवासी मौसमी लाल की हत्या की कोशिश में अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए और इस घटना के दौरान मौसमी लाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में मौसमी लाल के भाई द्वारा मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और जांच में पुलिस को चौंकाने वाली बात पता चली। इस दौरान छानबीन करते हुए पुलिस को पता चला कि मौसमी की पत्नी चंदा इस मामले में मास्टरमाइंड थी। जब आरोपित से पुलिस ने पूछताछ की तो वह पुलिस को गुमराह करने लगी और सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सारी घटना से पर्दा उठा दिया । उसने बताया कि 7 साल से उसका प्रेम प्रसंग गांव के ही जितेंद्र कुमार के साथ चल रहा था और उसका पति दोनों के प्यार में बाधक था इसके लिए उसने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और उसकी हत्या के लिए ₹80000 की सुपारी भी दे दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
