Uttarakhand-लैंड जिहाद को लेकर फिर बोले सीएम….. कही यह बातें

उत्तराखंड राज्य में लैंड जिहाद को लेकर आज शुक्रवार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना था कि उत्तराखंड का माहौल जमीन जिहाद के नाम पर खराब नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सरकारी जमीन पर बिना अनुमति के बने ढांचों को हटाने के लिए चल रहे राज्यव्यापी अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि यहां पर अवैध अतिक्रमण नहीं होगा। इस मुद्दे पर उनका कहना था कि उत्तराखंड में लैंड जेहाद के नाम पर अतिक्रमण की गतिविधियों को नहीं पनपने दिया जाएगा और पूरी तरह से इसे समाप्त किया जाएगा। देवभूमि उत्तराखंड में एक भी अवैध धर्मस्थल या धार्मिक संरचना को नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने जमीन जिहाद का उल्लेख करते हुए अल्टीमेटम दे दिया है। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड दो देशों के साथ अपनी सीमाओं को साझा करता है। एक विशेष समुदाय ने अवैध रूप से राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में भूमि और धातु का अतिक्रमण किया था जिसे अभियान के तहत हटाया जा रहा है। उनका कहना था कि राज्य में किसी भी तरह से भूमि के नाम पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। उत्तराखंड के माहौल को खराब करने की अनुमति नहीं मिलेगी और अवैध निर्माण को प्रशासन द्वारा गिरा दिया जाएगा। उनका कहना था कि हमारा उद्देश्य किसी को भी परेशान करना नहीं है लेकिन उत्तराखंड में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।