Uttarakhand -: यहां नदी में गिरी कार, महिला समेत पांच लोगों की मौत

बीती देर रात खटीमा उधम सिंह नगर जिले में एक कार अनियंत्रित होकर शारदा नदी में डूब गई| इस हादसे में चालक महिला समेत पांच लोगों की मौत की खबर सामने आई है|


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और नदी से कार निकाल कर शवों को बाहर निकाला गया| शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक चिकित्सालय में रखा गया है|
शारदा नदी में गिरी कार में 5 लोगों की जान चली गई| इस दर्दनाक हादसे में मृतकों की पहचान द्रौपदी, ज्योति, दीपिका, सोनू और कार चालक मोहन सिंह धामी के रूप में की गई है|