प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड में आने का बन रहा प्लान……. तैयारियों पर सरकार कर रही मंथन

उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे के लिए आ सकते है। उनके उत्तराखंड दौरे को लेकर राज्य सरकार की ओर से तैयारियों पर मंथन भी किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार उनके आने के लिए तैयारियां कर रही है और सीएम धामी ने इस बात का खुलासा किया है। सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के उत्तराखंड के प्रस्तावित कार्यक्रम बने हुए हैं बताया गया कि पीएम मोदी की स्वयं की इच्छा भी उत्तराखंड दौरे पर आने की है क्योंकि उन्हें उत्तराखंड से विशेष लगाव है और हम सभी उनका इंतजार कर रहे हैं। सीएम धामी ने इसके अलावा यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से देश के पीएम बने हैं तब से उत्तराखंड के लिए डेढ़ लाख करोड़ रुपए की योजनाएं मंजूर कर चुके है। इनमें से कई योजनाएं ऐसी हैं जो कभी पहले सोची भी नहीं जा सकती थी। सीएम धामी का कहना था कि प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विकास हो रहा है तथा उत्तराखंड का विकास केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कर रहे हैं और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही उत्तराखंड दौरे पर आ सकते है।