कर्नाटक विधानसभा चुनाव में दोबारा डाक मतपत्रों की गिनती का आदेश जारी…… पढ़ें पूरी खबर

कर्नाटक राज्य में विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद कांग्रेस में जहां एक तरफ काफी उत्साह है वहीं दूसरी तरफ भाजपा में उदासी छाई हुई है। बता दें कि चुनाव आयोग ने बेंगलुरु के जयनगर निर्वाचन क्षेत्र में डाक मतपत्रों की दोबारा गिनती का आदेश दिया है। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के सीके राममूर्ति से है। काउंटिंग के बाद सौम्या रेड्डी 294 वोटों से आगे चल रही थी उन्हें 57591 वोट मिले और राममूर्ति ने 57297 वोट हासिल किए थे। चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा कि राममूर्ति की अपील के बाद डाक मतपत्रों की गिनती का आदेश दिया गया है। यानी कि अभी तक जयनगर का चुनावी रिजल्ट नहीं आया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी समेत अन्य पदाधिकारियों ने चुनावी निकाय के आदेश के विरोध में प्रदर्शन किया। कर्नाटक के कुल 224 सीटों में से जयनगर इकलौता ऐसा क्षेत्र है जहां का चुनावी रिजल्ट अभी तक नहीं आया है।