Uttarakhand-मौसम को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट…… जानिए चारधाम यात्रा पर क्या होगा इसका असर

उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा प्रारंभ होने के बाद लोगों को मौसम के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। श्रद्धालुओं ने खराब मौसम के चलते काफी नुकसान उठाया है। वही अब राज्य में मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि पिछले कुछ समय से राज्य में मौसम साफ है तथा धूप खिल रही है लेकिन बाहरी राज्य से आने वाले यात्रियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आज 13 मई से आगामी 16 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना है। चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर ,रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ समेत अन्य जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है और वही मैदानी जिलों में तापमान बढ़ने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह का कहना है कि 13 से 16 मई तक पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है इसके अलावा मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ेगा। बारिश को लेकर जारी अपडेट के बाद राज्य में चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है तथा यात्री मौसम का अपडेट जाने बिना यात्रा पर ना निकले अन्यथा उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि बारिश के कारण सड़कें बंद होने से यात्रियों को समस्याएं झेलनी पड़ सकती है।