‘द केरला स्टोरी’ फिल्म उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी। बताया जा रहा है कि 12 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट सदस्यों के साथ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे। फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने के संबंध में अफसरों को निर्देश दिए जा चुके हैं। यूपी दूसरा राज्य है जहां इसे टैक्स फ्री किया जाएगा। सीएम योगी ने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है।
मध्य प्रदेश में इसे टैक्स फ्री किया जा चुका है। इससे पहले पश्चिम बंगाल में इस फिल्म को दिखाने पर तुरंत रोक लगा दी गई है। वहां फिल्म दिखाने वाले किसी भी सिनेमाघर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह फिल्म ट्रेलर के बाद मुश्किल में पड़ गई, जिसमें दावा किया गया था कि केरल की 32,000 लड़कियां लापता हो गईं और आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गईं।