इन ब्लॉगरों पर पुलिस की कड़ी नजर, ब्लॉक होंगे यूट्यूब और फेसबुक अकाउंट

देहरादून| अब पुलिस स्टंट बाइकिंग और रैश ड्राइविंग के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के साथ काम करेगी| ऐसे मामलों में अब चालक की काउंसलिंग नहीं, बल्कि सीधे मुकदमा दर्ज किया जाएगा| जिसके बाद इनके यूट्यूब और फेसबुक अकाउंट ब्लॉक किए जाएंगे|


इनके खिलाफ आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई होगी|
एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रहलाद कोंडे के मुताबिक, पुलिस ने इस साल की शुरुआत में 12 ब्लॉगरों को चिन्हित किया था| इन्होंने सड़कों पर तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए वीडियो बनाए थे| इन सब की काउंसलिंग की गई थी| इसके बाद सभी के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में भी कार्रवाई की गई| कुछ के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया था| इसके बावजूद भी कई ब्लॉगर अब भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं, जो यातायात नियमों का उल्लंघन करने के साथ ही दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं| अब इनके खिलाफ सीधे मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्यवाही की जाएगी|


यातायात की एक नई s.o.p. जारी हुई है जिसके मुताबिक, यातायात पुलिस की सोशल मीडिया सेल को दोबारा सक्रिय किया जा रहा है| यह सेल ब्लॉगरों पर कड़ी नजर रखेगी|