Almora- लापता सैन्य कर्मी का बरामद हुआ शव

अल्मोड़ा। जिले के रानीखेत तहसील में एक सप्ताह पहले से लापता चल रहे सैन्य कर्मी का शव बरामद हुआ है। बता दें कि 30 अप्रैल को मिलिट्री हॉस्पिटल रानीखेत में कार्यरत कर्मी मॉर्निंग वॉक पर निकले और संदिग्ध हालात में बीते शनिवार को रानीझील के पास से उनका शव बरामद हुआ है। शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल मृत्यु के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं और पुलिस ने इस मामले को जांच के लिए सुरक्षित रखा है। बता दें कि मूल रूप से रानीखेत तहसील के मछखाली निवासी 38 वर्षीय दीवान सिंह पुत्र गोविंद सिंह मिलिट्री हॉस्पिटल रानीखेत में सिविल स्टाफ के तौर पर कार्यरत थे और वह अपने परिवार के साथ हॉस्पिटल के परिसर में स्थित सरकारी आवास में रहते थे। वह 30 अप्रैल को मॉर्निंग वॉक पर गए जिसके बाद वापस नहीं लौटे। सभी रिश्तेदारों और स्टाफ के लोगों से जानकारी ली गई और उनकी तलाश की गई मगर उनका कोई पता नहीं चला जिसके बाद अब जाकर शनिवार को उनका शव बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम में मौत के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है तथा पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।