Uttarakhand-राज्य के इस जिले में फिर फैल रही पशुओं से संबंधित बीमारी……. जानिए लक्षण

उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले से पशुओ में बीमारी की खबर सामने आ रही है। बता दें कि गांव में पशुपालक परेशान है। मवेशियों को बुखार पैरों में सूजन की शिकायत है और मवेशी ना सिर्फ चारा कम खा रहे हैं बल्कि दूध भी नहीं दे रहे हैं। गांव में बीते शुक्रवार को पशु विभाग की टीम पहुंची और बीमार मवेशियों को इंजेक्शन लगाया। टीम ने किसानों से कहा कि घबराए नहीं बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि के कारण पशु बीमार पड़ रहे हैं। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर नैल, स्यूनी से मवेशियों के बीमार होने की सूचना मिली थी। गाय और बैल के पैर तथा गले में सूजन आ रही है और वह चारा भी नहीं खा रहे हैं जिसके लिए एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा बीते शुक्रवार को 15 मवेशियों का उपचार किया गया। जिले के कपकोट के बाछ्म, रातिरकेटी आदि गांव में भी मवेशी बीमार है और वहां पर डॉक्टर पूजा के नेतृत्व में टीम पहुंची तथा पशुओं का इलाज किया गया।