Uttarakhand- शुरू करने के कुछ देर बाद फिर रोकी गई केदारनाथ यात्रा…… ग्लेशियर टूटने से फंसे यात्री

उत्तराखंड राज्य में खराब मौसम के चलते कई बार केदारनाथ धाम की यात्रा रोक दी गई है। बीते 3 मई को यात्रा रोकने के बाद गुरुवार को 4 मई से फिर यात्रा दोबारा शुरू की गई मगर कुछ घंटों के बाद ग्लेशियर टूटने के कारण यात्रा को फिर से रोका गया और अब मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान में चेतावनी जारी की गई है। ग्लेशियर के पैदल मार्ग पर आने की वजह से केदारनाथ धाम को दर्शन के लिए पहुंचे तीर्थयात्री फंस गए हैं। सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम को दर्शन के लिए भेजे गए तीर्थयात्री गौरीकुंड में फंसे हुए हैं। एमपी ,राजस्थान यूपी ,दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई अन्य राज्यों से उत्तराखंड में चार धाम दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों की परेशानियां लगातार बढ़ रही है बता दें कि पैदल मार्ग भैरव और कुबेर गधेरे के बीच ग्लेशियर आने के कारण फिर से बंद हो गया है। फिलहाल मार्ग खोलने का काम जारी है लेकिन भारी बर्फ जमा होने के कारण आवाजाही बंद हो चुकी है। बीते गुरुवार को केदारनाथ पैदल मार्ग भैरव और कुबेर गधेरे के पास ग्लेशियर आने से बंद हो गया जिसे डीडीएमए में लोनिवि द्वारा खोल दिया गया था किंतु दोपहर 2:25 पर फिर ऊपरी क्षेत्र से ग्लेशियर टूटकर बर्फ नीचे आ गई जिससे आवाजाही बंद हो गई और यात्रियों को इस दौरान भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।