
उत्तराखंड राज्य में वर्तमान समय में चोरी की घटनाएं काफी अधिक मात्रा में सामने आ रही है और एक ऐसी ही खबर रुड़की से सामने आई है जहां गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर डांडी गांव में चोरों ने एक मकान से हजारों रुपए की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए हैं। बता दें कि इस घटना के समय पीड़ित परिवार घर से बाहर था और जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस को मिली पुलिस छानबीन में जुट गई है। रामपुर डांडी गांव निवासी अरशद घर पर ताला लगाकर परिवार के साथ किसी रिश्तेदार के यहां गए थे और उनके चाचा ने आज सुबह देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है इसे लेकर उन्हें चिंता हुई और उन्होंने अंदर जाकर देखा वहां पर सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था। चाचा ने अरशद को इस बात की सूचना दी और अरशद मौके पर पहुंच गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की गई लेकिन फिलहाल चोरों का कोई पता नहीं चल पाया है तथा पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे खगाल रही है। घर से ₹30000 की नगदी, सोने- चांदी के जेवरात तथा अन्य सामान चोरों ने चुरा लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश कर रही है।
