
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अप्रैल माह में कई फिल्में रिलीज हुई हैं और इसी दौरान इंडस्ट्री में सलमान खान की फिल्म ‘किसी की भाई किसी की जान’ और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन-2’भी रिलीज हुई। बता दें कि ऐश्वर्या राय की फिल्म ने सलमान खान की फिल्म को कड़ी टक्कर दी है। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी यह फिल्म अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई है और दुनिया भर में भी यह फिल्म दमदार कमाई कर रही है। सलमान खान की फिल्म ऐश्वर्या राय की फिल्म से वर्ल्ड वाइड कमाई के मामले में थोड़ी पीछे रह गई हैं। सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल 2023 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और वही इस फिल्म ने वीकेंड तक दुनियाभर में 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। बीते सोमवार तक इस फिल्म ने टोटल 174 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है तथा जल्द ही यह 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। वही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 102 करोड़ की कमाई कर ली है और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन-2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ कमा लिए हैं तथा इस फिल्म ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ने वर्ल्ड वाइड में 212.35 करोड़ की कमाई अब तक कर ली है। यह फिल्म 500 करोड़ के बजट में बनी थी और जल्द ही यह फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
