
उत्तराखंड राज्य में कुछ समय पहले लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित करवाए गए जेई- एई पेपर लीक हो चुके थे और इस पेपर लीक कांड में एसआईटी ने अब 96 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। बता दें कि इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए 21 आरोपियों के साथ-साथ पेपर खरीद कर परीक्षा देने वाले 75 अभ्यर्थियों को भी चार्ज शीट में आरोपित घोषित किया गया है और वही पटवारी पेपर लीक कांड में 20 आरोपियों तथा 40 अभ्यर्थियों के खिलाफ एसआईटी पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि भर्ती परीक्षा में धांधली में एसआईटी ने मास्टर माइंड संजीव चतुर्वेदी समेत कुल 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और लीक हुआ पेपर खरीदकर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं तथा उनके खिलाफ भी एसआईटी ने चार्जशीट दाखिल की है और अब आरोपितों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही कोर्ट में की जाएगी।
