
अल्मोड़ा। बीते कुछ समय से खराब मौसम के चलते अल्मोड़ा जिले में लगातार ठंड बढ़ रही है। सबसे अधिक ठंड रानीखेत तहसील में महसूस की जा रही है। बता दें कि मौसम दिन- प्रतिदिन ठंडा हो रहा है और मई माह में जनवरी जैसी ठंड महसूस हो रही है। जिले में आज सोमवार की सुबह से ही लगातार बारिश का दौर जारी है जिससे ठंड में काफी इजाफा हुआ है और इस मई के माह में लोगों ने गर्म कपड़े फिर से निकाल लिए हैं। लोगों को गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। जहां एक तरफ बारिश ने गर्मी से राहत दी है वहीं दूसरी तरफ इस दौरान काफी नुकसान भी हो चुका है। गेहूं की फसल खराब होने की संभावना है वहीं सब्जियों तथा फलों को भी नुकसान पहुंच रहा है। ठंड के चलते लोगों का सामान्य जीवन भी अस्त-व्यस्त हो चुका है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आगामी 3 मई तक बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
