
अल्मोड़ा। जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। बता दे कि अल्मोड़ा सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा की ओर से सोमवार को इस मेले का आयोजन हुआ जिसमें 19 अभ्यर्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया था और सभी का साक्षात्कार हुआ तथा 12 योग्यता धारी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के बाद अंतिम रूप से चुना गया। अल्मोड़ा सेवायोजन कार्यालय में आयोजित रोजगार मेले में देहरादून की गिड फार्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने भाग लिया। कंपनी के प्रतिनिधि दीपक यादव ने रोजगार मेले में पहुंचे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए। इस दौरान 19 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे जिसमें से 12 का सहायक अभियंता पदों के लिए अंतिम चयन किया गया। इस मौके पर यंग प्रोफेशनल योजना के तहत प्रतिभागियों को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। साथ ही निशुल्क योजनाओं और इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया गया। रोजगार मेले में मनोज बिष्ट समेत आदि लोगों ने सहयोग किया।
