
उत्तराखंड राज्य में बीते कुछ दिनों से मौसम काफी खराब चल रहा है और राज्य के बागेश्वर जिले में तूफान के चलते कई मकानों की छत भी उड़ गई है। बता दें कि बागेश्वर जिले में बीते रविवार को बारिश शुरू होने के बाद कत्यूर घाटी में तेज आंधी आई जिसके चलते घरों की छत भी उड़ गई। पिंडारी में रुक- रुक कर हिमपात हो रहा है जिससे जनजीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। बागेश्वर में बीते रविवार की सुबह से ही मौसम ने करवट बदली और आसमान में हल्के बादल छाए रहे लेकिन शाम तक जिले में आंधी, तूफान और बारिश के कारण लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा। वही खेती समेट रहे किसानों के काम में भी वर्षा से खलल पड़ गया है। गेहूं की फसल भी खराब होने की संभावना है तथा ओलावृष्टि के कारण राज्य में शीतलहर दौड़ गई है। वहीं दूसरी तरफ फल- सब्जियों को भी काफी मात्रा में नुकसान पहुंचा है। बागेश्वर में कई ग्रामीणों के मकानों की छत तेज तूफान के चलते उड़ गई जिससे प्रभावितों के घरेलू सामान को भी भारी क्षति पहुंची हैं तथा प्रभावितों ने पड़ोस में शरण ली है और ग्रामीणों ने इस दौरान मुआवजा देने की मांग भी की है।
