
उत्तराखंड राज्य में खराब मौसम के चलते चार धाम यात्रा काफी प्रभावित हो रही है। केदारनाथ में मौसम को देखते हुए पंजीकरण आगामी 3 मई तक रद्द कर दिए गए हैं और वहीं अब केदारनाथ यात्रा के लिए हेली सेवा पर बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि हेली सेवा में तीसरे चरण की बुकिंग आज 1 मई से शुरू होगी। केदारनाथ हेली सेवा के लिए तीसरे चरण की बुकिंग आज सोमवार दिनांक 1 मई से शुरू हो सकती हैं इसके तहत अगले 1 हफ्ते के लिए टिकट की बुकिंग की जा सकेगी। इस मामले में अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन आ सकता है। बता दें कि केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित एवं स्थानीय लोगों को केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर से आने- जाने में प्राथमिकता न दिए जाने और हेली कंपनियों के रवैया से नाराज तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ में करीब 2 घंटे धरना प्रदर्शन किया और हेलीपैड से कुछ दूर पर धरना प्रदर्शन के दौरान तीर्थ पुरोहितों ने चेतावनी दी है, कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो हेली कंपनियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में डीएम को ज्ञापन भी दिया है।
