
सीता नवमी के पावन अवसर पर ‘आदिपुरुष’ फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है। बता दें कि प्रभास और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म रिलीज होने में कुछ ही समय बाकी है और मेकर्स ने सीता नवमी के दिन ‘आदिपुरुष’ से जानकी के किरदार में कृति सेनन का नया लुक रिलीज किया है। इसी के साथ सचेत परंपरा की आवाज में ‘राम सिया राम बोल’ के साथ ऑडियो टीजर भी शेयर किया गया है। बता दें कि यह फिल्म ओम राउत द्वारा निर्देशित है और इसमें प्रभास तथा कृति सेनन के अलग-अलग ऑडियो और वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं तथा सीता नवमी के मौके पर प्रभास और कृति सेनन के साथ ही राम सिया राम का ऑडियो टीजर भी रिलीज कर दिया गया है तथा सोशल मीडिया पर सामने रखे गए इस ऑडियो टीजर को रिलीज करने के साथ इसके कैप्शन में मां सीता का वर्णन किया गया है। इसमें जानकी बनी कृति सेनन की आंखों से आंसू निकल रहे हैं वही प्रभास श्री राम के रूप में हाथ में धनुष लिए खड़े हैं। इसके साथ ही देवी सीता के रूप में कृति सेनन का पोस्टर भी रिलीज किया गया है। ‘आदिपुरुष’ फिल्म आगामी 16 जून को थिएटर्स में दस्तक देगी और इस फिल्म में कृति सेनन तथा प्रभास के अलावा देवदत्त गजानन नागे और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में लक्ष्मण का रोल अभिनेता सनी सिंह निभाते हुए नजर आएंगे।
