
उत्तराखंड राज्य के रुड़की से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां अपने पिता की हत्या करने के बाद पुत्र अपने दोस्तों के साथ फरार हो गया है। बता दें कि यह मामला सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा से सामने आया है जहां हत्या के बाद आरोपी फरार हो चुका है। घटना के दौरान आरोपित के घर पर कुछ लड़के और एक युवती भी आई थी तथा मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा की लक्ष्मी नगर कॉलोनी निवासी रामपाल का बेटा नशेड़ी है और अक्सर रामपाल उसे नशा करने से रोकते थे जिसे लेकर उनके बीच आए दिन झगड़े होते थे। रविवार को रामपाल के बेटे से मिलने के लिए एक युवती और कुछ युवक उनके घर पर आए थे इसी दौरान बाप- बेटे में फिर से विवाद हो गया और बेटे ने पिता के साथ मारपीट कर दी। जिसके कारण वह जमीन पर गिर पड़े और उनका सर फर्श से टकरा गया तथा खून बहने लगा जिसके कारण उनकी मौत हो गई मगर फिर भी बेटा पिता को अस्पताल ले जाने के बजाय मौके से फरार हो गया। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी को तलाश रही है।
