बड़ी खबर -: टि्वटर के मालिक मस्क की बड़ी घोषणा, अब खबर पढ़ने के भी देने होंगे पैसे

अब ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने यूजर्स से भी पैसे वसूलने की तैयारी कर ली है|
मस्क ने घोषणा की है कि टि्वटर अगले महीने से प्लेटफार्म पर खबर या लेख पढ़ने के लिए यूजर्स से शुल्क लेने की अनुमति देगा| उनका कहना है कि जो यूजर्स मासिक सदस्यता के लिए साइनअप नहीं करेंगे, उन्हें लेख पढ़ने के लिए अधिक कीमत चुकानी होगी| इससे पूर्व मस्क ने फ्री वाले ब्लूटिक की छुट्टी कर दी है|


अब नई घोषणा के मुताबिक, एलन मस्क ने इसे मीडिया संगठनों और जनता दोनों के लिए जीत बनाया है| उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘अगले महीने से प्लेटफार्म मीडिया पब्लिशर को लेख के आधार पर प्रति क्लिक यूजर्स से शुल्क लेने की अनुमति देगा| यह उन यूजर्स के लिए होगा जो मासिक सदस्यता के लिए साइन अप नहीं करेंगे, जब वह कभी-कभार लेख पढ़ना चाहते हैं तो प्रति लेख अधिक कीमत चुकानी होगी| मीडिया संगठनों और जनता दोनों के लिए एक बड़ी जीत होनी चाहिए|’


बता दें कि ट्विटर ने 20 अप्रैल से ब्लूटिक और वेरिफिकेशन के लिए पेड सर्विस को लागू किया था| जिसके बाद फ्री वाले ब्लूटिक की छुट्टी कर दी गई, लेकिन कई लोगों के लिए यह सर्विस अभी भी फ्री है| जिसमें 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स वाले लोग और अन्य सरकारी और गैर-सरकारी संगठन शामिल है|