राज्यसभा सांसद बलूनी की पहल पर उत्तराखंड में यहां बनेगा पहला पर्वतीय संग्रहालय और तारामंडल

देहरादून| उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी की पहल पर उत्तराखंड के पौड़ी में पहला संयुक्त पर्वतीय संग्रहालय और तारामंडल बनेगा|
जानकारी के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट पर करीब 30 करोड़ की लागत आएगी| इस धनराशि को बलूनी सांसद निधि और अन्य संस्थाओं की मदद से जुटाएंगे| पहली किस्त के रूप में उन्होंने 4.62 करोड़ की प्रारंभिक राशि जारी कर दी है|


तारामंडल बनाने से पौड़ी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी और यह पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन जाएगा|


अनिल बलूनी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने भी इस विषय में उत्साह दिखाया है| उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार की ओर से यथासंभव सहयोग किया जाएगा| इस परिसर में शैक्षिक, ज्ञानवर्धक और रोचक गतिविधियों के लिए राज्य सरकार की ओर से जो भी जरूरत होगी वह पूरी की जाएगी|