यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 तीव्रता

आज सुबह जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं| नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह करीब 5:15 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है|


नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा भूकंप की पुष्टि की गई है|
बताते चलें कि धरती के अंदर प्लेटो का टकराना भूकंप आने की मुख्य वजह है| धरती के भीतर 7 प्लेट्स होती हैं, जो लगातार घूमती रहती है| जिस कारण यह आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता हैं और सतह के कोने मुड़ जाते हैं| कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती है| प्लेट्स टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हमें भूकंप के झटके लगते हैं| भूकंप की तीव्रता मापने के लिए रिक्टर स्केल का प्रयोग किया जाता है|