
वर्तमान समय में युवा पीढ़ी नशे की गर्त में जा रही है। जिनके कंधों पर देश का भविष्य है वे लोग नशीले पदार्थों का सेवन करके खुद को कमजोर बना रहे हैं और युवा पीढ़ी नशीले पदार्थों से बच पाए इसके लिए बीते शनिवार को बैठक के दौरान डीएम वंदना सिंह ने यह निर्देश दिए कि स्कूलों के आसपास नशीले पदार्थ ना बेचे जाएं और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। बता दें कि यह बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई जिसमें डीएम वंदना सिंह ने नशा मुक्ति केंद्र हवालबाग के संचालन भवनों के सुदृढ़ीकरण के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उनका कहना था कि स्कूल के आसपास नशीले पदार्थों को ना बेचा जाए और यदि कोई छात्र या छात्रा नशीले पदार्थ के सेवन में शामिल पाए जाते हैं तो उनकी काउंसलिंग की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर नशे के खतरों के प्रति जागरूकता एवं नशा उन्मूलन के लिए गोष्ठी आयोजित की जाए और यदि विद्यालय के आसपास कोई नशीले पदार्थ बेचता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होंने अवैध भांग की खेती को नष्ट करने और अवैध रूप से शराब या अन्य कोई नशीले पदार्थ मिलने की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं।
