
बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि पर्यटकों को हाइवे ट्रैफिक जाम से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है तथा पर्यटकों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल सके इसके लिए उत्तराखंड पुलिस की ओर से प्लान बनाया गया है। मसूरी, नैनीताल, हरिद्वार, ऋषिकेश समेत अन्य टूरिस्ट स्पॉट के लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। दूसरे राज्यों से आने वाले टूरिस्टो की कारों या वाहनों को जाम से बचाने के लिए यह योजना बनाई गई है और पुलिस द्वारा ट्रैफिक डायवर्ट से लेकर पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। वीकेंड पर पर्यटक स्थलों में टूरिस्टो की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस दौरान अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैयात रहेगी। बता दें कि गर्मियों में वीकेंड पर अन्य राज्यों से पर्यटक उत्तराखंड का रुख करते हैं और इस दौरान जाम की समस्या काफी अधिक रहती है और वीकेंड पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ना शुरू हो जाता है इसके लिए अब पुलिस ने प्लान तैयार किया है। वीकेंड पर हरिद्वार, ऋषिकेश ,सहारनपुर रोड और चकराता रूट से मसूरी जाने वाले वाहन शहर के भीतर प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इस प्रवेश को पहले से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा। गर्मी के कारण नैनीताल और उसके आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों की भीड़ भी बढ़ती है और सड़कों में अधिक दबाव ना आए इसके लिए हल्द्वानी से लेकर नैनीताल और भवानी से लेकर कैंची धाम तक व्यवस्था की गई है। जानकारी के मुताबिक तहत केएमवीएन और सूखा ताल की पार्किंग 70% फुल होने पर भवाली से नैनीताल आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा एक नंबर बैरियर से ज्योलिकोट की ओर डायवर्ट कर रूसी बाईपास पर पार्क कराया जाएगा और भीमताल, भवाली, अल्मोड़ा जाने वाले पर्यटकों को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी मंगोली रूसी बाईपास से आगे भेजा जाएगा। ट्राफिक का दबाव बढ़ने पर पर्यटकों के वाहन को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी और भीमताल तिराहा काठगोदाम स्थित एचएमटी परिसर में पार्क किया जाएगा।
