Uttarakhand- अकाउंटेंट के घर से मिले करोड़ों रुपए…… आयकर विभाग द्वारा की जाएगी जांच

उत्तराखंड राज्य के देहरादून से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां नेहरू कॉलोनी में एक निजी कंपनी के अकाउंटेंट के घर से पुलिस को करीब 1 करोड़ 70 लाख रुपए बरामद हुए हैं और इस नगदी के बारे में अकाउंटेंट कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता पाया तथा ना ही कोई उचित दस्तावेज प्रस्तुत कर पाया। ऐसे में पुलिस ने नकदी जब्त कर ली है तथा आगे की कार्यवाही के लिए आयकर विभाग को सूचित किया गया है। इस मामले में आयकर विभाग द्वारा आगे की जांच की जाएगी। जानकारी के मुताबिक फ्रेंड्स एनक्लेव स्थित एक घर में बड़ी मात्रा में नकदी होने की सूचना थाना अध्यक्ष नेहरू कॉलोनी को मिली। जब वहां पर पुलिस टीम तलाशी के लिए पहुंची तो अलमारी, बैग और एक दराज से कुल मिलाकर 1.70 करोड़ रुपए बरामद हुए। इस मामले में पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना देने के बाद नगदी जब्त कर ली। अकाउंटेंट अपने पिता और परिवार के साथ घर पर ही था तथा अकाउंटेंट के पिता भी एक अकाउंटेंट है। जब पुलिस द्वारा दोनों से नकदी के बारे में पूछताछ की गई तो दोनों ने अलग-अलग जवाब दिया और ना ही वे लोग कोई उचित दस्तावेज प्रस्तुत कर पाए। जानकारी के मुताबिक अकाउंटेंट मूल रूप से हापुड़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और दून में वह एक किराए के मकान में रहता है। इस बात की चर्चा भी हो रही है कि वह आईपीएल मैचों में सट्टा लगाता है। पुलिस द्वारा इस दिशा में भी जांच की जा रही है।