Almora-लंबित मांगों को लेकर जारी है फार्मासिस्टो का विरोध….. काला फीता बांधकर किया गया काम

अल्मोड़ा। जिले में फार्मासिस्टो का विरोध बीते काफी समय से लंबित मांगों को लेकर जारी है और आज गुरुवार के दिन भी नाराज कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर काम किया और उनका कहना है कि काफी लंबे समय से उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। विभिन्न माध्यमों से सरकार को चेताने का काम वे लोग कर चुके हैं लेकिन इसके बाद भी उनकी मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिस कारण कर्मचारियों के अंदर काफी आक्रोश पनप रहा है। कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि उनकी मांगों पर जल्द से जल्द सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। बता दें कि इस आंदोलन के दौरान डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जनपद अध्यक्ष डीके जोशी, रजनीश जोशी, मनोज पांडे, श्यामलाल, जेएस देवड़ी समेत कई लोगों ने काला फीता बांधकर काम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।